बेस्ट सेलिंग Electric Car, नेक्सॉन को पछाड़ बनी नंबर-1

Vishal Kumar
Jul 28, 2023

दूसरी तिमाही के नतीजे

इस साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल से जून 2023) में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी गई है.

टॉप 3 में Tata

इन दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन कारें टाटा मोटर्स की रही हैं. लेकिन पहले पायदान पर Nexon EV नहीं है.

Tata Tiago EV

टाटा की Tiago EV ने दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है. इसने नेक्सॉन को पछाड़ दिया.

कुल बिक्री

टियागो EV ने की कुल 10,695 यूनिट बिकीं, जबकि इस दौरान नेक्सन EV की 5,072 यूनिट बेची गई हैं.

सबसे सस्ती EV

इस तरह टियागो EV ने दूसरी तिमाही में नेक्सन EV से 5,623 यूनिट ज्यादा की बिक्री की. यह कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है.

कीमत

इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.04 लाख रुपये तक जाती है.

बैटरी पैक

टियागो ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं: पहला 19.2kWh और दूसरा 24kWh. दोनों पैक एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़े हैं

पावर आउटपुट

छोटी बैटरी 61PS/110Nm और बड़ी बैटरी 75PS/114Nm का आउटपुट देती है.

रेंज

इन बैटरी पैक के साथ, टियागो फुल चार्ज में 250 किमी से 315 किमी तक की रेंज ऑफर करती है.

चार्जिंग ऑप्शन

टाटा इसमें चार चार्जिंग ऑप्शन हैं: 15A सॉकेट चार्जर, 3.3kW AC चार्जर, 7.2kW AC चार्जर और एक DC फास्ट चार्जर.

VIEW ALL

Read Next Story