चप्पल पहनकर कार चलानी चाहिए या नहीं? समझें

Lakshya Rana
Mar 18, 2024

चप्पल में ड्राइविंग के नुकसान

कानून की तरफ से आप इसे लेकर स्वतंत्र हैं. आपकी मर्जी है कि आप चप्पल पहनकर कार चलना चाहते हैं या नहीं चलाना चाहते. लेकिन, आमतौर पर चप्पल पहनकर कार चलाने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि इसके कुछ नुकसान हैं.

दुर्घटना का खतरा

बहुत से लोग इसे नहीं समझते हैं और चप्पल पहनकर ही ड्राइव करना पसंद करते हैं जबकि चप्पल पहनकर ड्राइव करना खतरनाक साबित हो सकता है. इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए, चप्पल में कार चलाने से बचना चाहिए.

चप्पल के फिसलने का खतरा

दरअसल, चप्पल में पेडल पर ठीक से पकड़ नहीं बनती है. इससे ब्रेक, क्लच या एक्सीलेरेटर पेडल पर पैर फिसलने का खतरा रहता है.

चप्पल की ग्रिप

अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में चप्पल पेडल पर आसानी से फिसल सकती है क्योंकि उसकी ग्रिप अच्छी उतनी अच्छी नहीं बन पाती, जिनती जूतों की होती है. इससे कार कंट्रोल के बाहर जा सकती है.

चप्पल फंसने का खतरा

मैनुअल कारों में तीन पेड- एक्सीलरेटर पेडल, ब्रेक पेडल और क्लच पेडल होते हैं. आपका राइट लेग (पैर) एक्सीलरेटर पेडल और ब्रेक पेडल पर शिफ्ट करता रहता है. चप्पल के इनके बीच में फंसने का खतरा भी रहता है.

गलती से पेडल दबा तो?

ऐसे में चप्पल को निकलने के चक्कर में आपसे गलती से एक्सीलरेटर या ब्रेक पेडल हार्ड प्रेस हो सकता है. इससे गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है और कार के कंट्रोल के बाहर जाने के कारण हादसा भी हो सकता है.

जूते पहनें

इन्हीं खतरों की वजह से चप्पल में कार चलाने से बचने की सलाह दी जाती है. कार चलाने के लिए जूते अच्छे होते हैं. इनसे पेडल पर अच्छी ग्रिप मिलती है और पेडल्स पर पैर शिफ्ट करने में भी आसानी रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story