तपती गर्मी में भी कार रहेगी कूल, अपनाएं ये टिप्स

Vishal Kumar
Apr 19, 2023

भारत में गर्मी का मौसम अपने चरम पर पहुंचने वाला है. घर और ऑफिस में अब हम AC का इस्तेमाल करने लगे हैं.

इसमें हमारी जो कार घर के बाहर खड़ी खड़ी रहती है उसका क्या? इसे भी गर्मी में एक्स्ट्रा केयर की जरूरत है.

यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसके जरिए आपकी कार गर्मी के मौसम में भी सुपर कूल रहने वाली है.

सबसे पहला टिप्स है कि अपनी कार को ऐसी जगह पार्क करें जहां उसे छांव मिलती हो. यानी कार को शेड के नीचे खड़ी करने की कोशिश करें

अगर आपको कार धूप में ही पार्क करनी पड़ रही है तो आप सन ब्लाइंड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

सन ब्लाइंड्स सूरज की गर्मी को कार के भीतर जाने से काफी हद तक रोक देते हैं.

जब भी कार को धूप में पार्क करें तो कोशिश करें कि विंडो ग्लास को थोड़ा सा नीचे कर दें. ऐसा करने से केबिन में हवा का फ्लो बना रहता है

कई कारों में अब स्मार्टफोन के जरिए ही एसी ऑन करने की सुविधा आ गई है.

इस फीचर का फायदा है कि आप कार में बैठने से कुछ मिनट पहले की उसका ऐसी ऑन करके छोड़ सकते हैं जिससे कार आपको ठंडी मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story