टायर में छिपे होते हैं कार के कई राज, ये अक्षर बताएगा टॉप स्पीड
Lakshya Rana
Apr 03, 2024
टायर्स नंबर्स
आपने अक्सर देखा होगा कि टायर्स की साइड वॉल पर कुछ नंबर्स (ऐसे- 225/50R 17 87V) लिखे हुए होते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि यह नम्बर क्यों लिखे गए होते हैं या इनका क्या मतलब होता है.
डिटेल्ड जानकारी
आप इन्हें टायर से जुड़ी डिटेल्ड जानकारी के छोटे कोड के तौर पर देख सकते हैं. दरअसल, यह नंबर्स टायर की चौड़ाई, साइड वॉल की ऊंचाई, रिम साइज, टॉप स्पीड और लोड कैपेसिटी बताते हैं.
उदाहरण
इसी नंबर (225/50 R17 87V) को लें तो यहां टायर की चौड़ाई 225mm, साइड वॉल की ऊंचाई 50% (चौड़ाई के) और रिम साइज 17 इंच है. आखिर नंबर और अक्षर (87V), लोड कपैसिटी और टॉप स्पीड का कोड है.
लोड कपैसिटी
लोड कपैसिटी का पता आखिरी वाले डिजिट से चलता है. उदाहरण के लिए यहां 87V लिखा है. 87 इसकी लोड कपैसिटी को दर्शाता है, जो एक प्रकार का कोड है. ऐसे ही अलग-अलग टायर पर अलग-अलग कोड होते हैं.
लोड कपैसिटी कोड
80 का मतलब 450kg, 81 का 462kg, 82 का 475kg, 83 का 487kg, 84 का 500kg, 85 का 515kg, 86 का 530kg, 87 का 545kg, 88 का 560kg, 89 का 580kg, 90 का मतलब 600kg लोड कपैसिटी है.
टॉप स्पीड
टॉप स्पीड को जानने के लिए टायर पर लिखे नंबर के अंतिम अक्षर को देखें. इसमें अलग-अलग अक्षर हो सकते हैं, जो अलग-अलग टॉप स्पीड को बताते हैं.
उदाहरण
जैसे, अगर "V" लिखा हो तो इसका मतलब है कि टायर 240kmph तक की स्पीड के लिए बनाया गया है. वहीं "Y" लिखा हो तो टायर 300kmph तक की स्पीड के लिए अच्छा है.