अपनी कार के दुश्मन हो क्या, जो खुले में पार्क करते हो; इसके हैं कई नुकसान

Lakshya Rana
Mar 21, 2024

पेंट

धूप, बारिश, बर्फ और ओले कार के पेंट को फीका और खराब कर सकते हैं.

इंटीरियर

धूप से सिर्फ कार के पेंट को ही नहीं बल्कि इंटीरियर को भी नुकसान पहुंचता है. इंटीरियर फीका पड़ सकता है.

टायर

धूप और गर्मी टायरों को खराब कर सकती है, जिससे वह जल्दी खराब हो सकते हैं.

बैटरी

गर्मी कार की बैटरी को खराब कर सकती है, जिससे उसकी उम्र कम हो सकती है.

इलेक्ट्रॉनिक्स

खुले में गर्मी के साथ-साथ बारिश का भी खतरा होता है. इससे कार के इलेक्ट्रॉनिक्स में खराबी आ सकती है.

रस्टिंग

बारिश के मौसम में बाहर पार्क कार ज्यादा भीगती है, जिससे रस्टिंग का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.

चोरी

खुले में पार्क की गई कारों के चोरी होने का खतरा ज्यादा होता है. दिल्ली जैसे बड़े शहरों में खतरा ज्यादा है.

टूट-फूट

टूट-फूट का खतरा ज्यादा होता है क्योंकि खुले में पार्क हुई कार में आते-जाते व्हीकल या लोग खरोंच या डेंट मार सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story