E-Scooter बने जानलेवा, ब्रिटेन में उठ रही बंद करने की मांग

Vishal Kumar
Aug 01, 2023

दुनियाभर में समर्थन

भारत समेत दुनियाभर के देशों में इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों को काफी सपोर्ट मिल रहा है.

बैन की मांग

इस बीच ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही है.

12 लोगों की मौत

ब्रिटेन में 2020 से अब तक ई-बाइक और ई-स्कूटर के विस्फोट से 12 लोगों की मौत हो चुकी है .

190 घायल

इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के विस्फोट में अब तक 190 लोग घायल भी हो चुके हैं.

खतरनाक चार्जर

यहां ई स्कूटर को चार्ज करने वाले कई खतरनाक चार्जर भी मिले हैं जो चीन से सप्लाई किए गए हैं.

क्रैंबिज में घटना

हाल ही में 30 जून को कैंब्रिज में ऐसी ही एक घटना हुई. इसके बाद 6 जुलाई को लंदन में ई-बाइक में विस्फोट हुआ.

अचानक विस्फोट

पुलिस के मुताबिक चार्ज हो रही एक ही बाइक में अचानक विस्फोट के बाद आ गई और घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

लैबोरेट्री टेस्ट

लैबोरेट्री टेस्ट में सामने आया कि स्कूटर की खराब बैठे जल्दी आग पकड़ती है और इसमें विस्फोट हो जाता है.

6 ग्रेनेड

टेस्ट के मुताबिक, एक पूरी चार्ज बैटरी से होने वाला विस्फोट 6 ग्रेनेड के विस्फोट के बराबर होता है.

पूरी रात चार्ज

क्यों ग्राहक भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें पूरी रात इन्हें चार्ज पर न लगाने की सलाह दी गई.

VIEW ALL

Read Next Story