एल्विश यादव का सिस्टम हैंग, कभी इन कारों में घूमता था, अब जेल में

Lakshya Rana
Mar 19, 2024

एल्विश गिरफ्तार

नवंबर 2023 में रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल किए जाने के मामले में एल्विश यादव का नाम सामने आया था, इस मामले में अब नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर लिया है.

जेल में एल्विश

फिलहाल, एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. यानी, वह 14 दिन के लिए जेल में रहेगा, इसके बाद कोर्ट तय करेगी कि आगे क्या होगा.

एल्विश यादव की कारें

एल्विश यादव के पास पोर्श 718 बॉक्सस्टर, मर्सिडीज-एएमजी ई53 कैब्रियोलेट और टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर रही है. हालांकि, उनके पास अभी भी तीनों कारें हैं या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है.

पोर्श 718 बॉक्सस्टर

पोर्श 718 बॉक्सस्टर कुल 3 इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें 2.0L 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल, 2.5L टर्बो-पेट्रोल, और 4.0L नेचुरली-एस्पिरेटेड 6-सिलेंडर इंजन शामिल हैं. इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है.

मर्सिडीज-एएमजी ई53 कैब्रियोलेट

मर्सिडीज-एएमजी ई53 कैब्रियोलेट की कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये है. E53 कैब्रियोलेट में 430पीएस पावर और 520एनएम टॉर्क के साथ 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है. E53 कैब्रियोलेट, ई-क्लास पर बेस्ड है.

टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर

टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर 4X2 और 4X4 दोनों सेटअप में आती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 43.6 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 2.8L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन आता है, जो 204PS पावर और 500Nm टॉर्क देता है.

कामयाबी और विवाद

गौरतलब है कि एल्विश यादव 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ट्रॉफी जीत चुतका है. वह कई एक्ट्रेस के साथ गाने भी बना चुका है. इसके साथ ही, लगातार विवादों में बना हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story