2050 में कैसी दिखेगी Maruti Wagon R? AI ने दिखाई तस्वीरें
Lakshya Rana
Apr 10, 2024
AI ने बनाई तस्वीरें
यहां दिखाई जाने वाली सभी तस्वीरें AI ने बनाई हैं. AI के अनुसार, 2050 में वैगनआर ऐसी दिख सकती है, जैसी इन तस्वीरों में है. हालांकि, यह तस्वीरें काल्पनिक हैं.
जानकारी
इन तस्वीरों को दिखाने के साथ-साथ आपको मौजूदा मारुति वैगनआर की कुछ जानकारियां देते हैं. अभी वैगनआर की कीमत 5.54 लाख से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
इंजन
वैगनआर न्यू मॉडल में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन: 1-लीटर (67पीएस और 89एनएम) और 1.2-लीटर (90पीएस और 113एनएम) दिए गए हैं.
गियरबॉक्स
दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है.
सीएनजी
1-लीटर इंजन के साथ इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है. सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट 57पीएस और 82.1एनएम है.
माइलेज
इसके पेट्रोल वेरिएंट्स का माइलेज 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर तक है जबकि पेट्रोल-सीएनजी वेरिएंट्स का माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक है.
फीचर
वैगनआर में 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं.
सेफ्टी फीचर
सुरक्षा के लिए मारुति सुजुकी वैगनआर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में) जैसे फीचर दिए गए हैं.