कैसे काम करता है कारों का Mild Hybrid सिस्टम

Vishal Kumar
Jul 01, 2023

Mild Hybrid System

कारों में दिए जाने वाले माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के बारे में आपने कई बार सुन लिया होगा. आइए जानते हैं यह काम कैसे करता है.

इन कारों में मिलता है

Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Hyryder एक पॉपुलर उदाहरण है जिनमें माइल्ड हाइब्रिड का इस्तेमाल किया गया है.

इंजन

माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट में सुजुकी के 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

बैटरी पैक भी

इसमें इंजन के साथ एक छोटा बैटरी पैक दिया गया है, जो 48v इलेक्ट्रिक मोटर को चलाता है.

कैसे काम करता है

जब कार नॉर्मल चल रही है तो सिर्फ इंजन काम कर रहा है और अब इंजन और बैटरी दोनों से फ्रंट व्हील में पावर जा रही है.

इसका फायदा क्या है?

जब भी कार को ज्यादा पावर की जरूरत होगी, तो इसकी बैटरी इंजन की मदद करती है.

बैटरी चार्ज कैसे होगी?

असल में जब आप ब्रेक लगाते हैं तब यह सिस्टम Kinetic Energy को Electric Energy में कन्वर्ट करता है और उसी से बैटरी चार्ज होती है.

माइलेज कितना?

इस सारे तामझाम का निचोड़ ये है कि आपको इस भारीभर कम गाड़ी के पेट्रोल इंजन से भी करीब 20kmpl तक का माइलेज मिलता है.

यह भी फायदा

जब भी कार आइडल पोजिशन में रहती है, तब यह इंजन को बंद कर देती है और जैसी ही आप क्लच दबाते हैं तो कार स्टार्ट हो जाएगी.

परफॉर्मेंस भी बेहतर

इस सिस्टम से इंजन पर जरूरत से कम लोड पड़ता है और आपको बेहतर माइलेज व परफॉर्मेंस मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story