1 घंटे तक खड़ी कार में AC चलाने पर कितना पेट्रोल होता है खर्च? यहां समझें पूरी ABCD

Raman Kumar
May 30, 2024

गर्मी

आजकल पूरे देश में भयंकर गर्मी पड़ रही है. कई जगह तो तापमान 45 - 50 डिग्री तक पहुंच गया है.

AC

गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर (AC) का सहारा लेते हैं.

कारगर उपाय

AC ठंडी हवा फेंकता है इसलिए इसे गर्मी से बचने के लिए सबसे कारगर डिवाइस माना जाता है.

AC

गर्मी से बचने के लिए कई लोग अपनी खड़ी कार में भी AC चलाना पसंद करते हैं.

खर्च

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि खड़ी गाड़ी में 1 घंटे तक एसी चलाने पर कितना पेट्रोल खर्च होता है?

खराबी

कई लोगों को लगता है कि खड़ी गाड़ी में AC चलाने से एसी खराब हो जाता है.

हकीकत

आज हम आपके इन्ही सवालों का जवाब देते हैं. आइए आपको बताते हैं कि हकीकत क्या है.

फ्यूल

अगर आपकी गाड़ी का इंजन 1200cc या 1500cc का है तो खड़ी कार में 1 घंटे तक AC चलाने पर 1 लीटर तक फ्यूल खर्च हो सकता है.

प्रॉब्लम

अगर आपकी कार पुरानी है या उसकी सर्विस नहीं हुई है तो खड़ी कार में AC चलाने पर उसमें प्रॉब्लम आ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story