सड़क पर भर गया है पानी तो तेज न चलाए गाड़ी, कम ही लोग जानते हैं Hydroplaning का मतलब

Zee News Desk
Aug 05, 2024

Delhi Weather

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बारिश के समय सड़कों पर पानी लग जाता है.

Hydroplaning Or Aquaplaning

हाइड्रोप्लानिंग या एक्वाप्लानिंग तब होती है जब गाड़ी के टायर जमीन की पकड़ को खोने लगते हैं और गाड़ी सड़क पर लगे पानी के ऊपर चलती है.

आपने कभी सोचा है?

जब एक कार उस पानी में तेजी से होकर गुजरती है तो उसके साथ क्या होता है? आइए जानते हैं.

टायर

हाइड्रोप्लानिंग में गाड़ी के टायरों का अहम रोल होता है. अगर ग्रिप पहले से कम है तो इसके चांसेज बढ़ जाते हैं.

ब्रेक

ऐसी स्थिति में ब्रेक की क्षमता कम हो जाती है.

कंट्रोल

पानी में तेज गति से गाड़ी चलाने पर ड्राइवर स्टीयरिंग से कंट्रोल खो सकता हैं.

हाइड्रोप्लानिंग से कैसे बचें?

स्पीड कम रखें

भरे हुए पानी को देखकर घबराएं नहीं और स्पीड कम रखकर वहां से निकलने की कोशिश करें.

क्रूज कंट्रोल से बचें

इस सिचुएशन में क्रूज कंट्रोल से बचें और गाड़ी को मैनुअली कंट्रोल करने की कोशिश करें.

VIEW ALL

Read Next Story