बिना पेट्रोल भी 12KM चलेगी ये कार, टॉप स्पीड 300kmph के पार

Vishal Kumar
Apr 08, 2023

लग्जरी कार निर्माता Mercedes-AMG भारत में अपनी सुपर सेडान ले आई है.

इसे Mercedes-AMG GT 63 S E Performance नाम दिया गया है. यह Plug-in हाइब्रिड कार है.

यह कंपनी की सबसे पावरफुल प्रोडक्शन कार है, जो 843hp जेनरेट करती है.

इसमें 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक भी है.

इसका 6.1 kWh का बैटरी पैक कार को 12km तक चला सकता है.

इस बैटरी को 3.7 kW ऑन-बोर्ड एसी चार्जर के चार्ज किया जा सकता है.

कार 0 से 100kmph की स्पीड सिर्फ 2.9 सेकेंड्स में पा लेती है और इसकी टॉप स्पीड 300kmph से ज्यादा की है.

अंदर की तरफ डुअल स्क्रीन सेटअप, हीटेड फीचर के साथ परफॉर्मेंस सीट, एंबिएंट लाइटिंग और AMG स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है.

इसमें इलेक्ट्रिक ओपनिंग बूट स्पेस, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्पॉइलर, चार्जिंग के लिए सॉकेट और LED लाइटिंग दी गई है.

भारत में इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये तक जा सकती है. इसे CBU के तौर पर भारत लाया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story