इसमें डुअल 10.25 इंच स्क्रीन, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, कीलेस एंट्री, और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.

Vishal Kumar
May 20, 2023

इसकी लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है. इसका व्हीलबेस 2010 मिमी का है.

एमजी का कहना है कि इसकी रनिंग कॉस्ट 519 रुपये प्रति माह है. यह कार साइज में काफी छोटी है.

इस इलेक्ट्रिक कार के साथ 3.3kW चार्जर दिया जाता है, जिससे इसे फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लगता है.

Comet EV में 17.3kWh बैटरी पैक दिया गया है. यह बैटरी पैक IP67-रेटेड है और फुल चार्ज में 230km रेंज का दावा करता है.

इस कार में कुल 4 लोग बैठ सकते हैं. अगर आपको सामान ज्यादा रखना है तो आप पीछे की दोनों सीटें फोल्ड कर सकते हैं.

कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. आप इसे 11 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं, यानी अपना बना सकते है.

इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 7.78 लाख रुपये, 9.28 लाख रुपये और 9.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

यह दो दरवाजों वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है और इसे तीन वेरिएंट- पेस, प्ले और प्लश में पेश किया गया है.

एमजी मोटर्स हाल ही में देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet लेकर आई है. इससे पहले Tiago EV सबसे किफायती थी.

₹519 में महीना भर चलेगी ये कार, 11 हजार में होगी आपकी

VIEW ALL

Read Next Story