लॉन्चिंग से पहले ही लीक हुई नई Thar Roxx की जानकारी, फीचर्स ऐसे कि खरीदने को हो जाएंगे मजबूर

Zee News Desk
Aug 12, 2024

विकल्प

महिंद्रा थार 15 अगस्त को लॉंच होने जा रही है और ये डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्पों में आएगी.

लॉंच के लिए तैयार

महिंद्रा टेस्टिंग और डेवलपमेंट प्रोसेस में लगी हुई है और थार रॉक्स 15 अगस्त को लॉंच होने के लिए तैयार है.

गुप्त नहीं रही जानकारी

ऑटोमेकर ने आने वाली SUV की जानकारी गुप्त रखी थी लेकिन अब ये इंटरनेट पर लीक हो गई है.

जानकारी लीक

महिंद्रा थार के पावरट्रेन डिटेल्स के साथ ही प्लैटफॉर्म और ऑन रोड तकनीक की जानकारी लीक हो गई है.

स्कार्पियो N

थार रॉक्स 2022 में स्कार्पियो N के ब्रांड 3G के अपडेटेड वर्जन पर आधारित होगी.

हल्का वेट

रिपोर्ट के मुताबिक थार रॉक्स अपने पिछले मॉडल की तुलना में 40 किलो हल्की होगी.

मजबूत बॉडी

लीक जानकारी के अनुसार इसकी बॉडी हाई-स्ट्रेंथ स्टील से बनी होगी और इसके पिलर पुराने मॉडल की तुलना में अधिक मजबूत होंगे.

रियर एंड

थार के रियर एंड में वॉट्स लिंकेज के साथ मल्टीलिंक रियर सेटअप है.

वैरिएंटस

SUV में 2.2 लीटर mHAWK Gen 2 का डीजल इंजन मिलेगा. एंट्रीलेवल वैरिएंट के लिए 150 hp और 350 N के साथ लॉंच होगा.

टॉप मॉडल

उच्च मॉडल SUV में 172hp और 370 Nm का टॉर्क होगा.

ऑटोमैटिक

इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ काम करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story