प्रीमियम या सादा, जानें आपकी गाड़ी के लिए कौन सा पेट्रोल है बेस्ट?

Zee News Desk
Jul 30, 2024

पेट्रोल

गाड़ी में कौनसा पेट्रोल भरवाना चाहिए ये बहुत ही अच्छा प्रश्न है. कई लोग अपनी गाड़ियों में सादा यानि नार्मल पेट्रोल भरवाते हैं तो वही कुछ लोग प्रीमियम पेट्रोल भरवाते है.

बेस्ट पेट्रोल

लेकिन इनमें से बेस्ट कौन सा होता है? आइए जानते हैं इन दोनों तरह के पेट्रोल के बारे में

सादा और प्रीमियम

जब आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने जाते हैं तो वहां दो पेट्रोल ऑप्शन रहते हैं एक नार्मल पेट्रोल और दूसरा प्रीमियम यानि High Octane Fuel.

High Octane Fuel

इसमें अधिक रिफाइंड हाइड्रोकार्बन होता हैं और यह नार्मल पेट्रोल की तुलना में अधिक दबाव का सामना कर सकता है. जिससे इंजन को नुकसान हो सकता है. हाई परफॉरमेंस वाली कारों में High-compression engines के लिए High Octane Fuel जरूरी है.

Normal Vs Premium Fuel

यदि आपके पास High-compression engine वाली कार या स्पोर्ट्स कार है, तो आपको high octane rating fuel यूज करना चाहिए. कम ऑक्टेन फ्यूल इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है.

वहीं अगर आपके पास Low-compression engine वाली कार है, तो नार्मल पेट्रोल पर्याप्त होगा. High octane fuel कार की परफॉरमेंस या माइलेज में सुधार नहीं करेगा और यह अधिक महंगा भी होता है.

आपकी गाड़ी के लिए कौन सा फ्यूल है बेस्ट?

इस प्रश्न का उत्तर जानने का सबसे अच्छा तरीका है अपने कार डीलर से मिले मैनुअल का सन्दर्भ लें. यदि आपके पास High-compression engine है, तो आपको उच्च ऑक्टेन ईंधन का उपयोग करना चाहिए और यदि आपके पास High-compression engine है, तो नार्मल पेट्रोल सही रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story