Royal Enfield की इस बाइक ने उड़ाया गर्दा, धुआंधार बिक रही
Lakshya Rana
Jul 26, 2023
Hunter 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की एक साल से भी कम समय में दो लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. इसने दो लाख यूनिट की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
Hunter 350
कंपनी ने अगस्त 2022 में हंटर 350 को पेश किया था. इसने फरवरी 2023 में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया था. इसके सिर्फ 5 महीनों में अगली 1 लाख यूनिट्स की बिक्री की है.
Hunter 350
रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा, 'हमें गर्व है कि पेशकश के 1 साल से भी कम समय में हंटर ने दुनिया भर में दो लाख से अधिक राइडर्स को जोड़ लिया है.
Hunter 350
कंपनी ने कहा कि भारत में हंटर 350 ने महानगरों के अलावा टियर-दो और टियर-तीन बाजारों में भी तेजी से मौजूदगी दर्ज कराई है.
Hunter 350
इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये से 1.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है. यह दो वेरिएंट रेट्रो हंटर और मेट्रो हंटर में आती है.
Hunter 350
इसमें 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन है, जो 20.2 पीएस पावर और 27 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
Hunter 350
इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसका कर्ब वेट 181 किलोग्राम है जबकि इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 13 लीटर है.
Hunter 350
कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 36.5 किमी/लीटर का सर्टिफाइड माइलेज देती है.
Hunter 350
इसमें फ्रंट में 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 270 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स हैं.इसमें 17-इंच स्पोक और अलॉय व्हील्स (वेरिएंट अनुसार) दिए गए हैं.