6-7 Seater भूल जाओगे, ये देखो 8-सीटर कारें; पहली सिर्फ 14 लाख की

Lakshya Rana
Jul 27, 2023

महिंद्रा मराजो

यह एक एमपीवी है. हालांकि, इसकी बिक्री कुछ खास नहीं होती है. इसकी कीमत 14.10 लाख रुपये से शुरू है.

महिंद्रा मराजो

इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 122PS/300Nm जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

यह सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. इसके 8-सीटर वेरिएंट्स की कीमत 19,99,000 रुपये से शुरू है.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

यह देश की टॉप सेलिंग एमपीवी में शामिल है. यह 7 और 8 सीटर ऑप्शन में आती है. फिलहाल, इसमें सिर्फ डीजल इंजन आता है.

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस

यह 7 और 8 सीटर ऑप्शन में आती है. इसके 8 सीटर वेरिएंट्स की कीमत 18.87 लाख रुपये से शुरू होती है.

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस

इसमें दो पावरट्रेन- सामान्य 2-लीटर पेट्रोल इंजन और हाईब्रिड सेटअप के साथ 2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है.

मारुति इनविक्टो

इनविक्टो में भी 7 और 8 सीटर ऑप्शन हैं. इसका 8-सीटर वेरिएंट 24.84 लाख रुपये है.

मारुति इनविक्टो

इसमें सिर्फ एक पावरट्रेन- हाईब्रिड सेटअप के साथ 2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन है. यह Innova Hycross पर बेस्ड एमपीवी है.

लेक्सस एलएक्स570

इसकी कीमत करीब 2.63 करोड़ रुपये है. यह बेहद पावरफुल इंजन और तगड़े फीचर्स के साथ आती है. इसमें 8 लोग बैठ सकते हैं.

लेक्सस एलएक्स570

इसमें 5663cc का इंजन है, जो 362bhp और 530Nm का आउटपुट दे सकता है. यह 7.7 सेकेंड्स में 0-100kmph स्पीड हासिल कर सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story