Force Gurkha का नया अवतार करेगा Thar-Jimny की छुट्टी!

Vishal Kumar
Jul 27, 2023

अपडेटेड वर्जन

फोर्स मोटर्स अपनी ऑफ-रोड एसयूवी Force Gurkha का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ज्यादा प्रैक्टीकल

नए मॉडल में ज्यादा फीचर्स और अपग्रेड के साथ दिए जाएंगे, जो इसे ज्यादा प्रैक्टीकल बना देंगे.

NOX सेंसर

इसमें बीएस6 फेज 2 नियमों के अनुरूप इंजन अपग्रेड मिलेगा. इसके लिए कंपनी एसयूवी में NOX सेंसर को शामिल करने पर काम कर रही है.

90 पीएस की पावर

इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 90 पीएस की पावर और 250 एनएम टॉर्क पैदा करेगा. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

कई नए फीचर्स

इसे ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक ड्राइविंग अनुभव के लिए कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं.

एडजस्टेबल ORVM

इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM मिलने की संभावना है. इसके अलावा, यह बड़े और बेहतर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी.

TPMS

कंपनी इंटीग्रेटेड टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) के साथ फ्रंट सीट आर्मरेस्ट और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दे सकती है.

एक्सटीरियर

एक्सटीरियर में बेहद कम बदलाव होंगे. इसमें हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और फॉग लाइट्स के लिए ग्रिल्स मिलेंगी. यह SUV के कैरेक्टर को बेहतर बनाएगी.

ऑफ-रोडिंग

कंपनी गुरखा की ऑफ-रोड क्षमताओं को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके सस्पेंशन और 4×4 सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा.

कीमत

अपडेटेड फोर्स गुरखा के अगस्त 2023 के अंत तक शोरूम में आने की उम्मीद है. इसकी कीमत पहले जितनी ही रहेगी.

VIEW ALL

Read Next Story