टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीद तो लोगो लेकिन इन कमियों को कैसे झेलोगे?

Lakshya Rana
Apr 10, 2024

कमियां

टोयोटा फॉर्च्यूनर को उसकी स्ट्रॉन्ग बिल्ड क्वालिटी और रिलायबिलिटी ने पॉपुलर किया है. लेकिन, इसमें कुछ कमियां भी हैं.

कीमत

बहुत से लोगों को इसकी कीमत ज्यादा लगती है. इसका टॉप-वेरिएंट लगभग 60 लाख रुपये (ऑन रोड) का है.

राइड क्वालिटी

इसकी रोड प्रेजेंस बहुत शानदार है लेकिन राइड क्वालिटी काफी फर्म और बंपी है. खराब रोड पर गड्ढे कार के अंदर महसूस होते हैं.

स्टीयरिंग

कम स्पीड पर भी स्टीयरिंग काफी हैवी रहता है, जिससे सिटी ड्राइविंग मुश्किल होती है.

बॉडी रोल

बहुत बॉडी रोल है. सेकंड और थर्ड रो में बॉडी रोल ज्यादा फील होता है, यहां कंफर्ट भी कम है.

फीचर्स

बहुत सारे फीचर्स की कमी है, सबसे बड़ा तो सनरूफ ही है, जो नहीं दिया जाता. ऐसे ही और भी कुछ फीचर्स हैं.

माइलेज

पेट्रोल में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर माइलेज बहुत कम है. 7 या 8KM का माइलेज ही मिलता है.

टोयोटा की पहचान

हालांकि, इन सभी कमियों के बावजूद यह भारत में टोयोटा की पहचान के रूप में बनी हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story