Fortuner की ये हकीकत जानकर छोड़ देंगे खरीदने का ख्याल, करेंगे थू-थू!

Lakshya Rana
Jul 28, 2023

फॉर्च्यूनर

टोयोटा फॉर्च्यूनर बहुत लोकप्रिय एसयूवी है. इसमें कई खूबियां हैं लेकिन साथ में कुछ कमियां भी हैं. चलिए, इसकी कमियों के बारे में बताते हैं.

कीमत

इसमें जो चीजें ऑफर की जाती हैं, उनके हिसाब से बहुत से लोगों को कीमत ज्यादा लगती है. इसका टॉप-वेरिएंट लगभग 58 लाख रुपये (ऑन रोड) में आता है.

राइड क्वालिटी

इसकी राइड क्वालिटी काफी फर्म और बंपी है. सड़क पर मौजूद गड्ढे कार के अंदर महसूस होते हैं. यानी, खराब रोड पर इसकी राइड क्वालिटी आपको निराश कर सकती है.

स्टीयरिंग

कम स्पीड पर स्टीयरिंग काफी हैवी रहता है, जिससे आपको शहर आदि में ड्राइव करत हुए परेशानी हो सकती है. स्टीयरिंग मोड़ने में ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है.

बॉडी रोल

एसयूवी में बहुत बॉडी रोल है. अंदर बैठा शख्स कर्व्स यानी मोड़ों पर खुद को पूरा इधर से उधर जाते हुए महसूस करता है. सेकंड और थर्ड रो में बॉडी रोल ज्यादा फील होता है और यहां कंफर्ट भी कम है.

फीचर्स की कमी

बहुत सारे फीचर्स की कमी है, जो इस प्राइस प्वाइंट पर (32.59 लाख से 50.34 लाख रुपये) दिए जाने चाहिए थे, जैसे- सनरूफ, लंबर एडजस्टमेंट, ऑटो-वाइपर, टीपीएमएस, आदि.

लागत में कटौती

कई जगहों पर लागत में कटौती की गई लगती है, जैसे कि इंटीरियर में कुछ जगहों पर इस्तेमाल की गई प्लास्टिक, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम (ज्यादा स्पीकर दे सकते थे), कैमरा डिस्प्ले की क्वालिटी आदि.

माइलेज

पेट्रोल में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ माइलेज बहुत कम है, यह 6 से 7 या ज्यादा होगा तो 8 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर कर सकती है.

टोयोटा की पहचान!

हालांकि, इन सभी कमियों के बावजूद यह भारत में टोयोटा की पहचान के रूप में बनी हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story