इन नुकसानों का पता चला तो सनरूफ वाली कार खरादना भूल जाएंगे आप!

Lakshya Rana
Oct 15, 2023

सेफ्टी

ज्यादातर लोग सनरूफ का सही इस्तेमाल नहीं करते. वह इसका गलत इस्तेमाल करते हैं, जिससे सेफ्टी कॉम्प्रोमाइज होती है.

सुरक्षा जोखिम

लोग चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलते हैं और मस्ती करते हैं. यह खतरनाक होता है. इससे सुरक्षा जोखिम बढ़ता है.

गर्मी

तेज धूप में सनरूफ के कारण केबिन के अंदर ज्यादा गर्मी हो सकती है. ऐसे में केबिन को ठंडा करने के लिए एयर कंडीशनर पर ज्यादा दबाव पड़ेगा.

शोर

इसके अलावा, बारिश में सनरूफ से केबिन में ज्यादा आवाज भी आती है, जो आपके ड्राइविंग अनुभव को खराब कर सकती है.

रखरखाव

सनरूफ को रेगुलर रखरखाव की जरूरत होती है. अगर सनरूफ का सही रखरखाव नहीं किया जाएगा तो परेशानी हो सकती है. इसमें लीकेज हो सकती है और बारिश का पानी अंदर सकता है.

माइलेज

वैसे तो सनरूफ को बंद रखकर ही कार चलानी चाहिए लेकिन कुछ लोग सनरूफ खोलकर भी कार चलाना पसंद कर सकते हैं. ऐसे में कार का माइलेज घट जाता है क्योंकि केबिन में हवा आने से कार एयरोडायनेमिक्स बिगड़ जाते हैं.

कीमत

सनरूफ वाली कार बिना सनरूफ वाली कार के मुकाबले ज्यादा महंगी होती हैं. आमतौर पर कारों के ऊपर वाले वेरिएंट्स में ही सनरूफ दी जाती है, जो कि महंगे होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story