बीएमडब्ल्यू

ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति हो जिसने बीएमडब्ल्यू नाम ना सुना हो. यह एक लग्जरी कार कंपनी है.

Lakshya Rana
May 24, 2023

बीएमडब्ल्यू

यह भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है. लेकिन, क्या आपको पता है कि बीएमडब्ल्यू की फुल फॉर्म क्या है?

बीएमडब्ल्यू

बीएमडब्ल्यू की फुल फॉर्म- बावेरियन मोटर वर्क्स है. यह जर्मन कार निर्माता कंपनी है. इसकी शुरुआत जर्मनी के बावेरिया में हुई थी.

बीएमडब्ल्यू

कंपनी के नाम का पहला अक्षर जगह (बावेरिया) का नाम है. शुरुआत में कंपनी इंजन का निर्माण करती थी, जिस वजह से इसके नाम में मोटर शब्द जोड़ा गया था.

बीएमडब्ल्यू

इसके नाम को जर्मन भाषा में 'बेय्रिस्च मोटरेन वर्के' कहते हैं. यह नाम बोलने में काफी कठिन है.

बीएमडब्ल्यू

अधिकतर लोग इसका उच्चारण सही से नहीं कर पाते हैं, इस वजह से इसे बीएमडब्ल्यू ही कहा जाता है.

बीएमडब्ल्यू

बीएमडब्ल्यू कंपनी की स्थापना जर्मनी में 1916 में की गई थी. पहले यह एयरक्राफ्ट इंजन निर्माता कंपनी के रूप में स्थापित हुई थी.

बीएमडब्ल्यू

कंपनी ने वर्ल्ड वार-1 में (1917-1918) और वर्ल्ड वार-2 में (1933-1945) के बीच एयरक्राफ्ट इंजन बनाने का काम किया.

बीएमडब्ल्यू

सिर्फ यही नहीं, कंपनी जहाजों के इंजनों का भी उत्पादन करती थी. इसके काफी बाद इसने कार निर्माण के क्षेत्र में प्रवेश किया.

बीएमडब्ल्यू

वर्तमान में कंपनी अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है. बीएमडब्ल्यू अपने बीएमडब्ल्यू, मिनी और रोल्स रॉयस जैसे ब्रांड के तहत कारों की बिक्री करती है.

VIEW ALL

Read Next Story