टोयोटा फॉर्च्यूनर की काफी डिमांड है लेकिन यह महंगी भी बहुत है. इसकी कीमत करीब 32.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
Lakshya Rana
May 26, 2023
नई टोयोटा कार
इसीलिए, आपको टोयोटा की एक ऐसी कार के बारे में बताते हैं, जो लगभग फॉर्च्यूनर जितनी ही बड़ी नजर आती है. लेकिन, सस्ती है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस है. इसकी कीमत 18.55 लाख रुपये से होती है 29.72 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
यह एक एमपीवी कार है, जो 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में आती है. इसकी तीसरी रो की सीट फोल्ड करने पर 991 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
इसमें छह वेरिएंट्स और सात एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस मिलते हैं. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 185mm का है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ट्विन 10-इंच रियर पैसेंजर डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा, वायरलैस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है. छह एयरबैग्स और ADAS भी है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाईब्रिड और नॉन-हाईब्रिड, दोनों पावरट्रेन मिलते हैं. हाईब्रिड सेटअप 186 पीएस पावर और 206 एनएम (संयुक्त) टॉर्क जनरेट करता है. इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है. यह गाड़ी फुल टैंक में 1,000 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
नॉन हाइब्रिड वर्जन में भी यही इंजन 174 पीएस पावर और 205 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है.