1, 2, 3 या 4... Car AC कितने पर रखें? क्या पड़ेगा माइलेज पर असर?

Lakshya Rana
Apr 15, 2024

माइलेज

यह तो सभी जानते होंगे कि कार में एसी चलाने से माइलेज पर फर्क पड़ता है क्योंकि एसी का कंप्रेसर बेल्ट के जरिए इंजन से जुड़ा होता है.

कंप्रेसर

इसीलिए, जैसे ही आप एसी ऑन करते हैं, वैसे ही इंजन कार के कंप्रेसर को चलाना शुरू कर देता है. इससे इंजन पर दबाव बढ़ता है, जिससे ज्यादा फ्यूल कंजम्पशन होगा.

जानकारी

लेकिन, बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि एसी फैन की स्पीड ज्यादा या कम होने से माइलेज पर क्या असर पड़ता है या फिर पड़ता भी है या नहीं.

कंफ्यजन

इसे लेकर काफी लोग कंफ्यज रहते हैं लेकिन अब आपको कंफ्यूज रहने की जरूरत नहीं है. चलिए, इसके बारे बताते हैं.

एसी फैन

आप एसी फैन (ब्लोअर) की स्पीड को 1, 2, 3 और 4 कितने पर भी रखें, इससे माइलेज पर फर्क नहीं पड़ता है. इसे चलाने के लिए बैटरी का इस्तेमाल होता है.

स्पीड

अगर कार में ज्यादा लोग हों और गर्मी ज्यादा हो तो इसे 4 पर भी कर सकते हैं वरना आम तौर पर 2 पर भी यह काफी ठीक हवा दे देता है.

टेंपरेचर

माइलेज पर फर्क एसी कंप्रेसर के ऑन होने से पड़ता है और इस बात से पड़ता है कि आपने एसी का टेंपरेचर क्या सेट किया हुआ है.

माइलेज

अगर एसी टेंपरेचर अपने सबसे निचले स्तर पर होगा तो एसी कंप्रेसर को ज्यादा कूलिंग के लिए ज्यादा पावर की जरूरत होगी. इसके लिए इंजन में ज्याद फ्यूल खर्च होगा.

VIEW ALL

Read Next Story