₹1700 रोजाना खर्च में माता वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC का सस्ता टूर पैकेज
Bavita Jha
Apr 08, 2024
चैत्र नवरात्र
9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं. नवरात्र पर अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन का मन बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहतरीन पैकेज लेकर आया है.
खाने-पीने से लेकर ठहरने का इंतजाम
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में AC ट्रेन में सफर, होटल में ठहरने से लेकर खाने-पीने का सब इंतजाम है.
IRCTC का टूर पैकेज
आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी के लिए 3 रात और 4 दिन का टूर पैकेज लॉन्च किया है.
पूरा टूर प्लान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से थर्ड एसी में सफर यात्रा करके आप अगली सुबह जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. वहां से आपको कटरा ले जाएंगे.
ठहरना और खाना भी शामिल
होटल में चेक इन करने के बाद फ्रेश होने के बाद आपको नाश्ता सर्व किया जाएगा. इसके बाद आपको माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. बाणगंगा के बाद आपको आगे का सफर करना है.
दर्शन के बाद रुकने-खाने का इंतजाम
माता के दर्शन के बाद रात में आपको होटल रुकने और डिनर का इंतजाम भी पैकेज में शामिल है. तीसरे दिन नाश्ते के बाद खाली समय में आर लोकल टूरिस्ट स्पॉटों पर घूम सकते हैं.
कितना खर्च
आपको इसके अलग-अलग ऑप्शन मिलते हैं. अकेले स्टे के लिए आपको 10395 रुपये, 2 लोगों के साथ शेयरिंग में रुकने पर प्रति व्यक्ति 7855 रुपए खर्च आएगा.
रोज का 1700 रुपये खर्च
अगर तीन लोग एक साथ रुकते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 6795 रुपये देने होंगे. यानी एक व्यक्ति को एक दिन का करीब 1700 रुपये चुकाना होगा.5 से 11 साल के बच्चे का चार्ज अलग है.
IRCTC टूर की डिटेल
आप इस टूर पैकेज की बुकिंग और सभी जरूरी जानकारी के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं.