एक लाख के 27 लाख...पहले मुकेश अंबानी अब अन‍िल की कंपनी कर रही मालामाल

Kriyanshu Saraswat
Mar 23, 2024

बंपर फायदा दे रही कंपनी

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज ही नहीं, अन‍िल अंबानी (Anil Ambani) की एक कंपनी न‍िवेशकों को बंपर फायदा दे रही है.

10 से 275 रुपये पर पहुंचा शेयर

छोटे अंबानी की कंपनी का शेयर 10 रुपये से 275 रुपये पर पहुंच गया है. शेयर ने चार साल के दौरान 2700 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है.

एक साल में दोगुना हुआ शेयर

प‍िछले एक साल के दौरान ही यह शेयर करीब दोगुना हुआ है. 23 मार्च 2023 को यह 148 रुपये पर था, जो क‍ि अब 275 रुपये पर पहुंच गा है.

कल 2 प्रत‍िशत चढ़ा स्‍टॉक

प‍िछले कारोबारी सत्र में शेयर में 2 प्रत‍िशत की तेजी देखी गई है और स्‍टॉक चढ़कर 275.50 रुपये पर पहुंच गया है.

चार साल पहले का रेट

मार्च 2020 में रिलायंस इंफ्रा का शेयर 10 रुपये पर आ गया था. उसके बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है. 52 हफ्ते का हाई लेवल 286.65 रुपये शेयर है. लो लेवल 131.40 रुपये है.

एक लाख के 27 लाख

ज‍िसने इस शेयर में मार्च 2020 में एक लाख का न‍िवेश क‍िया होगा. अगर उसने अपने न‍िवेश को बना रहने द‍िया होगा तो आज यह बढ़कर 27 लाख के करीब पहुंच गया है.

20% से ज्‍यादा का र‍िटर्न

प‍िछले एक साल के दौरान शेयर 85 प्रत‍िशत से ज्‍यादा का र‍िटर्न देने में कामयाब हुआ है. एक महीने में शेयर ने 20 प्रत‍िशत से ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है.

तेजी का स‍िलस‍िला जारी

अगर प‍िछले 9 द‍िन की बात करें तो छोटे अंबानी के इस शेयर ने 47 प्रत‍िशत का शानदार र‍िटर्न द‍िया है. शेयर में तेजी का स‍िलस‍िला अभी भी जारी है.

इस कारण आई तेजी

बताया जा रहा है क‍ि रिलायंस इंफ्रा, जेसी फ्लावर्स एसी रिकंस्‍ट्रक्‍शन के 2100 करोड़ रुपये के सेटलमेंट को लेकर काम कर रही है. माना जा रहा है इसी कारण शेयर में तेजी आई है.

डिस्‍क्‍लेमर

यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

VIEW ALL

Read Next Story