पता चल गया...भारत में कब से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, कितना होगा किराया

Bavita Jha
Mar 24, 2024

बुलेट ट्रेन का इंतजार

वंदे भारत ट्रेनों के बाद अब लोगों को बुलेट ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है. ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है.

रेल मंत्री ने दिया अपडेट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में कब से बुलेट ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने बताया कि भारत में जल्द ही बुलेट ट्रेन चलने लगेगी.

पहली बुलेट ट्रेन

देश की पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच दौड़ेगी. इसके लिए बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाया जा रहा है.

कब से चलेगी बुलेट ट्रेन

रेलमंत्री ने वैष्णव ने बताया कि पहली बुलेट ट्रेन साल 2026 में तैयार हो जाएगी. सूरत से एक सेक्शन में चलेगी.

कहां तक पहुंचा काम

बुलेट ट्रेन के स्टेशनों के निर्माण में महत्वपूर्ण प्रोग्रेस हुई है. समुद्री सुरंग पर भी काम शुरू हो गया है. अप्रैल 2023 तक 50 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है.

समंदर के नीचे सुरंग

बुलेट ट्रेन समुद्र में इस सुरंग के माध्यम से ही ठाणे से मुंबई पहुंचेगी. बुलेट ट्रेन शुरू होने से मुंबई, ठाणे, वापी, बड़ोदा, सूरत, आनंद और अहमदाबाद आना-जाना आसान हो जाएगा.

एक ही दिन में मुंबई से गुजरात की वापसी

बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद आप सूरत में सुबह नाश्ता करके मुंबई दोपहर का लंच और फिर रात में वापस सूरत अपने परिवार के पास डिनर कर सकते हैं.

किराया होगा कम

रेल मंत्री ने कहा, दुनिया में जहां-जहां बुलेट ट्रेनें चल रही हैं, वहां 90 फीसदी लोग दूर के सफर के लिए बुलेट ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यानी बुलेट ट्रेन का किराया कम ही होगा.

कितना होगा किराया

बुलेट ट्रेन के किराया फ्लाइट से कम होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन का किराया करीब 3000 रुपये हो सकता है. हालांकि आधिकारिक ऐलान का इंतजार है.

पुल का काम

लगभग 8 नदियों पर पुल बनाने का काम पूरा हो चुका है. लोगों को बस अब इसके शुरू होने का इंतजार है.

कब से शुरू हुआ काम

मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर का काम नवंबर 2021 में शुरू हुआ था. पहले 1 किमी के वायडक्ट का काम 6 महीने में पूरा हो गया था. अप्रैल 2023 तक 50 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है.

किसका कितना खर्च

10 हजार करोड़ केंद्र सरकार खर्च करेगी. 5000 करोड़ महाराष्ट्र और गुजरात सरकार कर रही है. बाकी फंडिंग जापान से लोन लेकर हो रही है .

1.08 लाख करोड़ की लागत

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की लागत करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story