आज बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? जान‍ लीज‍िए...

Kriyanshu Saraswat
Nov 30, 2024

आरबीआई के न‍ियमानुसार देशभर के सभी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा हर रविवार को बंद रहते हैं.

अब 30 नवंबर यानी शन‍िवार को बैंक बंद रहेंगे या खुलेंगे? आपके मन में भी यह सवाल हो सकता है.

ऐसे में आपको बता दें क‍ि 30 नवंबर को महीने का पांचवां शनिवार है. इस कारण 30 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे.

जब तक कोई सार्वजन‍िक अवकाश न हो, सभी बैंकों में पहले, तीसरे और पांचवें (यदि लागू हो) शनिवार को काम होता है.

दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार के दिन आप भले ही बैंक नहीं जा सकते. लेकिन डिजिटल बैंकिंग सर्व‍िस 24x7 उपलब्‍ध रहती हैं.

द‍िसंबर के महीने में शन‍िवार और रविवार को म‍िलाकर कुल 7 द‍िन बैंक बंद रहने वाले हैं.

इस बार महीने में पांच रव‍िवार के अलावा दूसरे और चौथे शन‍िवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी.

इसके अलावा दिसंबर के महीने में 14 और 28 दिसंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं.

VIEW ALL

Read Next Story