LIC से पैसा कमाकर बनाई कंपनी, अब फोर्ब्‍स की ल‍िस्‍ट में आया नाम

सबसे ज्‍यादा उम्र वाले ब‍िलेन‍ियर

93 साल के लक्ष्‍मण दास म‍ित्‍तल फोर्ब्‍स की तरफ से जारी की गई अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हैं. वह देश के सबसे ज्‍यादा उम्र के अरबपति बन गए हैं.

पहले इनके नाम था र‍िकॉर्ड

इससे पहले मह‍िंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशुब महिंद्रा के नाम 12 अप्रैल, 2023 को 99 वर्ष की (अपनी मौत तक) यह उपाधि रही.

एलआईसी में क‍िया काम

लक्ष्‍मण दास म‍ित्‍तल का जन्‍म पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. वह एलआईसी में इंश्‍योरेंस एजेंट के रूप में काम करते थे.

मारुति ने र‍िजेक्‍ट की एप्‍लीकेशन

उर्दू से पीजी करने वाले मित्तल ने मारुति में डीलरशिप के लिए आवेदन किया. लेकिन कंपनी की तरफ से इसे खार‍िज कर द‍िया गया. (Photo Credit: ET)

जब की ITL की शुरुआत

इसके बाद उन्‍होंने अपना काम शुरू करने का फैसला क‍िया और इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITL) की शुरुआत की.

दुन‍िया के कई देशों में कारोबार

इसके बाद उन्‍होंने 1990 में 60 साल की उम्र में सोनालिका ट्रैक्टर्स लॉन्च किया. आज, सोनालिका ग्रुप का दुन‍िया के कई देशों में कारोबार है.

बेटे और पोते संभाल रहे कारोबार

उम्र बढ़ने पर वह अब कंपनी के साथ रोजमर्रा के कामों में शाम‍िल नहीं हैं. अब उनकी फैम‍िली इसके खास रोल न‍िभा रहे हैं.

बड़ा बेटा कंपनी का वीपी

उनके बड़े बेटे अमृत सागर, कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट हैं. उनके सबसे छोटे बेटे, दीपक कंपनी के एमडी हैं. लक्ष्‍मण दास म‍ित्‍तल के पोते सुशांत और रमन भी कंपनी से जुड़े हुए हैं.

24160 करोड़ की संपत्‍त‍ि

फोर्ब्‍स के अनुसार लक्ष्‍मण दास म‍ित्‍तल की नेटवर्थ 24160 करोड़ रुपये है. संपत्‍त‍ि के मामले में वह ल‍िस्‍ट में 1143वे नंबर पर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story