आकाश चोपड़ा को ठगने वाली कंपनी का मालिक कौन है ?

Shivani Sharma
Nov 05, 2023

पूर्व क्रिकेटर के साथ ठगी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ में लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

33.30 लाख की हुई ठगी

क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और उनके बेटे ने कारोबार में मुनाफा देने का लालच दिया. मुनाफा के लालच में आकाश के साथ में 33.30 लाख की ठगी हो गई.

स्पोर्ट्स शूज के कारोबार में जुटे

कमलेश और उनके बेटे ध्रुव पारिख स्पोर्ट्स शूज के कारोबार में जुटे हुए हैं.

20 फीसदी प्रॉफिट के साथ रकम वापस

इनकी कंपनी पारिख स्पोर्ट्स में निवेश करने पर एक महीने में 20 फीसदी लाभ के साथ रकम वापस करने का वादा किया था.

एक साल बाद भी वापस नहीं मिला पैसा

आकाश चोपड़ा ने इस वादे पर कंपनी को 57.80 लाख रुपये दे दिए थे. एक साल बीतने पर भी मुनाफा तो दूर मूल रकम में से मात्र 24.5 लाख रुपये ही वापस किए गए.

धोखेबाजों ने फोन उठाना किया बंद

कमलेश पारिख ने पहले अपने बेटे ध्रुव से पैसा वापस दिलवाने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया.

दर्ज हो गया है केस

आकाश की तरफ से दिए गए चेक और कारोबार के कॉन्ट्रेक्ट के कागज के आधार पर थाना हरीपर्वत पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है.

क्रिकेट मैच में कर रहे कमेंट्री

आकाश चोपड़ा पहले इंडियन क्रिकेट टीम में रह चुके हैं. फिलहाल इस समय यह इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में कमेंट्री कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story