ये है यूपी का सबसे महंगा होटल, एक रात रुकने में चली जाएगी 6 महीने की सैलरी

Shivani Sharma
Nov 05, 2023

जा सकती है कई महीनों की सैलरी

क्या आपने किसी ऐसे होटल के बारे में सुना है, जिसमें सिर्फ एक रात रुकने पर ही आपको कई महीने की सैलरी देनी पड़ सकती है. शायद आपको इसके बारे में जानकारी नहीं होगी.

एक रात रुकना है काफी महंगा

आज हम आपको ऐसे होटल के बारे में बताएंगे जो काफी महंगा है. जहां पर एक रात रुकने के लिए शुरुआती किराया 40000 रुपये से है.

आगरा में स्थित है ये होटल

यह होटर दिल्ली, मुंबई या किसी बड़े शहर में नहीं बल्कि यूपी के आगरा में स्थित है. इसका नाम अमरविलास होटल है और इसको ओबेरॉय ग्रुप द्वारा संचालित किया जाता है.

2 लोगों के डिनर के लिए खर्च होंग 13,000 रुपये

यहां का एक प्रीमियर रूम जिसमे एक किंग साइज बेड होगा उसका किराया 40000 रुपये से शुरू होता है. वहीं, दो लोगों के डिनर के लिए करीब 13000 रुपये लगते हैं.

2 लाख से भी ज्यादा है किराया

इसके अलावा अगर आप अपने पैकेज में ब्रेकफास्ट के साथ होटल देखते हैं, तो इसके लिए आपको 212000 रुपये चुकाने होंगे.

ताजमहल के पास है होटल

होटल ताजमहल से केवल 600 मीटरी की दूरी पर ही मौजूद है. इस होटल की बालकनी से आप दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को भी देख सकते हैं.

होटल में हैं करीब 102 कमरे

होटल अमरविलास बहुत ही ज्यादा आलीशान है. यहां पर 102 कमरे हैं. यहां रुकने वाले गेस्ट के लिए दुनियाभर की सभी सुविधाएं और एशोआराम मिलते हैं.

2004 में काफी चर्चा में था होटल

2004 में भारत-पाक शिखर वार्ता के समय होटल काफी चर्चाओं में रहा था. उस समय पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ होटल अमर विलास इसी होटल में रुके थे.

VIEW ALL

Read Next Story