सोने-चांदी का भाव सातवें आसमान पर, 10 ग्राम की कीमत 66500 के पार

Shivani Sharma
Mar 28, 2024

गोल्ड हुआ महंगा

गोल्ड की कीमतों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा चांदी का रेट भी आज बढ़ गया है. अगर आपने पहले से गोल्ड ज्वैलरी खरीद रखी है तो उस पर आपको अच्छा रिटर्न मिल रहा होगा.

अमेरिका में आने वाले हैं महंगाई आंकड़े

अमेरिका में आने वाले महंगाई के आंकड़ों से पहले बुलियन में एक्शन देखने को मिल रहा है. अमेरिका में अगले हफ्ते महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं.

MCX पर गोल्ड का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव आज 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 66567 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

MCX पर चांदी का भाव

इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी आज तेजी है. सिल्वर का भाव आज 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 74753 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

गोल्ड ऑल टाइम हाई

पिछले हफ्ते गोल्ड ने नया ऑल टाइम हाई बनाया था. कुछ समय पहले तक गोल्ड का भाव 63000 पर अटका हुआ था और अब सोने ने 67000 के लेवल को भी पार कर दिया है.

कॉमेक्स पर गोल्ड का भाव

कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.13 फीसदी या 2.80 डॉलर की तेजी के साथ 2,215.50 डॉलर प्रति औंस पर है.

कॉमेक्स पर चांदी का भाव

इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.03 फीसदी या 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 24.76 डॉलर प्रति औंस है.

घर बैठे चेक करें भाव

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story