कंपनी फाइनल, ग्रेनो वेस्ट में कितने करोड़ से बन रहा अंडरपास?
Mar 17, 2024
2025 तक जाम से राहत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों को अगले साल यानी 2025 से जाम में राहत मिल जाएगी. अथॉरिटी चार मूर्ति गोल चक्कर पर अंडरपास बना रही है.
कंपनी के चयन की प्रक्रिया पूरी
अंडरपास बनाने के लिए कंपनी के चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 2025 में तैयार होने वाले अंडरपास के किसी भी प्रकार के डिफेक्ट के लिए कंपनी 2030 तक जिम्मेदार रहेगी.
यू-टर्न के कारण जाम
ग्रेनो वेस्ट के सबसे व्यस्त चौराहे पर गाजियाबाद से सूरजपुर की दिशा में जाने वाले वाहन यू-टर्न लेकर जाते हैं. यू-टर्न के कारण अक्सर यहां जमा लग जाता है.
काम जल्द शुरू होने की उम्मीद
अंडरपास का काम जल्दी शुरू होने की उम्मीद है. इसे तैयार करने के लिए 18 महीने का समय रखा गया है.
60 मीटर चौड़ी सड़क पर अंडरपास
ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए प्राधिकरण गाजियाबाद से सूरजपुर को लिंक करने वाली 60 मीटर चौड़ी रोड पर अंडरपास बना रहा है.
दूसरी बार निविदाएं मंगाई
अंडरपास बनाने के लिए दूसरी बार निविदाएं मंगाई गईं थीं. इसमें सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी का चयन किया गया है.
तेजी से बढ़ रही आबादी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी तेजी से बढ़ रही है. चौराहे पर ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए अस्थायी विकल्प के तौर पर दो तरफ यूटर्न बनाए गए हैं.