Chhath पर बिहार जाने को मिल रहा कंफर्म टिकट, तुरंत करा लें बुकिंग

Shivani Sharma
Nov 11, 2023

क्या अभी तक नहीं मिला है टिकट?

क्या आपको अभी तक छठ पर घर जाने के लिए टिकट नहीं मिला है? अगर ऐसा है तो आपको अभी भी ट्रेन में टिकट मिल सकती है.

चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें

रेलवे की तरफ से 1700 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों में आप घर जाने के लिए टिकट करा सकते हैं.

26 लाख बर्थ कराई गई हैं उपलब्ध

रेलवे की तरफ से त्योहारी सीजन में ट्रेनों में करीब 26 लाख बर्थ उपलब्ध कराई गई है, जिससे सभी यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म सीट मिल सके.

स्पेशल ट्रेनों में मिल रहा है टिकट

रेगुलर ट्रेनों के अलावा इन बर्थ को चलाया जा रहा है. स्पेशल ट्रेनों का फायदा यात्रियों को मिल रहा है. यात्रियों का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों में आसानी से टिकट मिल पा रहा है.

शुरू किए गए हैं बूथ

रेलवे की तरफ से ‘मे आई हेल्प यू’ यानी मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं जैसे बूथ की शुरुआत की गई है.

टीटीई को किया गया है तैनात

इन बूथों पर रेलवे सुरक्षा बलों और टीटीई को तैनात किया गया है, जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या न हो.

उत्तर रेलवे ने दी जानकारी

उत्‍तर रेलवे द्वारा जारी की गयी लिस्‍ट के मुताबिक 106 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें से 35 ट्रेनें बिहार के अलग-अलग शहरों तक जाएंगी.

मुख्य रूप से किन शहरों की तरफ जाएंगी ट्रेनें

बता दें ये ट्रेनें प्रमुख रूप से पटना, जयनगर, सहरसा, गया, मुजफ़फनगर, रक्‍सौल और जोगबनी जाएंगी. लोग अपने शहर या करीब से गुजरने वाली ट्रेन देखकर कंफर्म टिकट ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story