यूपी-ब‍िहार वाले चेक कर लें होली स्‍पेशल ट्रेनों की ल‍िस्‍ट

Kriyanshu Saraswat
Mar 21, 2024

3 और होली स्‍पेशल ट्रेन

उत्‍तर रेलवे की तरफ से तीन और होली स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है. कंफर्म सीट की मारामारी के बीच इन ट्रेनों को चलाया जा रहा है.

चंडीगढ़-कटिहार जंक्‍शन (04538/04537)

चंडीगढ़ से कटिहार यह ट्रेन अंबाला कैंट, बराड़ा, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय और खगड़‍िया पर रुकेगी.

अंबाला कैंट-कटिहार (04540/04539)

अंबाला कैंट से कटिहार तक बराड़ा, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़‍िया, मानसी और नौगछिया से होकर जाएगी.

सरहिंद-जयनगर (04534/04533)

सरहिंद से जयनगर की ट्रेन का राजपुरा, अंबाला कैंट, बराड़ा, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्‍याधाम, मानकपुर, बस्‍ती, गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में स्‍टॉपेज है.

आनंद विहार-पटना जंक्शन (04066/04065)

आनंद विहार से पटना जंक्शन तक जाने वाली यह ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दानापुर और पटना जंक्शन स्टॉप रखे गए हैं.

दिल्ली जंक्‍शन-बरौनी (04062/04061)

दिल्ली जंक्शन और बरौनी के बीच चल रही यह ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाजीपुर होते हुए जाती है.

चंडीगढ़-गोरखपुर (04518/04517)

चंडीगढ़ से अंबाला जाने वाली इस ट्रेन का अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबार, बरेली, लखनऊ और गोंडा में स्टॉपेज है.

आनंद विहार-जयनगर (04060/04059)

आनंद विहार से जयनगर तक चलने वाली यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशन पर ठहरती है.

आनंद विहार-सहरसा (01664/01663)

आनंद विहार से सहरसा जाने वाली यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबार, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा और हाजीपुर होती हुई जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story