बेस्‍ट मदर ही नहीं, 7 ब्रांड की मालक‍िन ईशा अंबानी दमदार ब‍िजनेस वुमेन भी

Kriyanshu Saraswat
Mar 17, 2024

र‍िलायंस र‍िटेल पर फोकस

ईशा अंबानी फैम‍िली संभालने के साथ र‍िलायंस र‍िटेल का कारोबार लगातार बढ़ाने पर फोकस कर रही हैं. मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार वो इतालवी ब्‍यूटी ब्रांड किको मिलानो को टेकओवर करने का प्‍लान कर रही हैं.

कई इंटरनेशनल ब्रांड का टेकओवर

ईशा अंबानी ने र‍िलायंस र‍िटेल को मजबूत करने के ल‍िए कई इंटरनेशनल ब्रांड का टेकओवर क‍िया है. वह एक-दो नहीं बल्‍क‍ि 7 ब्रांड की मालक‍िन हैं. उनके ब्रांड से जुड़े नाम जानकर आप चौंक जाएंगे.

ब्‍यूटी र‍िटेल ब्रांड-टीरा

टीरा ब्यूटी को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया. ईशा अंबानी इस ब्‍यूटी र‍िटेल ब्रांड को लीड करती हैं. आज इस ब्रांड की इंटरनेशनल मार्केट में भी धमक है.

हैमलेज की भी मालक‍िन

हैमलेज का 2019 में रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने 620 करोड़ में अधिग्रहण किया. दुनिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा टॉय र‍िटेलर हैमलेज ईशा के ब्रांड पोर्टफोलियो का हिस्सा है.

AJIO की धमक

रिलायंस रिटेल का फैशन और लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म AJIO, 2023 में 2 बिलियन डॉलर की सालाना मर्चेंडाइज वैल्‍यू पर पहुंच गया है.

कवर स्टोरी सबसे खास

ईशा अंबानी के रिलायंस रिटेल के तहत पहला फैशन ब्रांड, कवर स्टोरी है. लंदन में एक डिजाइन स्टूडियो का दावा करते हुए यह ग्‍लोबल ब्रांड फैशन को भारत की हाई स्ट्रीट में लाता है.

2021 में लॉन्च हुआ Freshpik

रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने देश में अल्ट्रा-प्रीमियम किराना सेगमेंट में प्रवेश करते हुए फ्रेशपिक (Freshpik) शुरू करने का ऐलान क‍िया. यह लोगों की ग्रासरी से जुड़ी जरूरतों को पूरा करता है.

नेटमेड्स

फार्मास्युटिकल सेक्‍टर में रिलायंस रिटेल ने 2020 में 620 करोड़ में नेटमेड्स की पेरेंट कंपनी विटालिक में 60% हिस्सेदारी ले ली. नेटमेड्स ऑनलाइन और ऑफलाइन फार्मेसी जरूरतों को पूरा करता है.

7-इलेवन के साथ करार

2021 में रिलायंस रिटेल ने देश में अपने स्टोर ओपन कर दुनिया के नंबर-1 फैस‍िल‍िटी स्टोर, 7-इलेवन के साथ करार क‍िया. इसका पहला स्टोर मुंबई में खुला.

VIEW ALL

Read Next Story