20 हजार करोड़ नेटवर्थ, खुद का हेलिकॉप्टर, आलीशान महल; कौन हैं जय अनमोल अंबानी

Rachit Kumar
Dec 06, 2024

मुकेश अंबानी की तरह अनिल अंबानी भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.

भले ही उनके शेयरों में उतार-चढ़ाव आता रहता हो, लेकिन बावजूद इसके उनकी आलीशान लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं आई है.

वित्तीय संकट से लेकर साल 2020 में दिवालिया घोषित करने के बाद अब रिलायंस कैपिटल के दिन सुधरे हैं.

इसमें काफी योगदान उनके बेटों जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी का है.

अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने पिता के बिजनेस को फिर से खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई है. उनकी नेटवर्थ 20 हजार करोड़ रुपये है.

जय अनमोल अंबानी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से हुई है.

बाद में उन्होंने ब्रिटेन के सेवनओक्स स्कूल में दाखिला लिया

हायर एजुकेशन के लिए वह वारविक बिजनेस स्कूल गए और बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की.

पढ़ाई पूरी होने के बाद वह वापस आ गए और रिलायंस कैपिटल में ट्रेनी के तौर पर करियर शुरू किया.

रिलायंस म्यूचुअल फंड्स में उन्होंने इंटर्नशिप कर कर एक्सपीरियंस हासिल किया. साल 2016 में वह रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर बन गए और एक साल में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर पहुंच गए.

साल 2018 में वह रिलायंस निप्पॉन लाइफ असेट मैनेजमेंट और रिलायंस होम फाइनेंस के बोर्ड में भी शामिल हो गए.

उन्होंने जापानी फर्म निप्पॉन को रिलायंस कैपिटल में निवेश करने के लिए भी मना लिया. इससे कंपनी की तमाम स्टॉक कीमतों में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ.

अनिल अंबानी का परिवार बांद्रा के 17 मंजिला टावर में रहता है, जिसे Abode के नाम से जाना जाता है.

यहां जय अनमोल अपनी पत्नी कृषा शाह पैरेंट्स के साथ रहते हैं.

Abode देश के सबसे महंगे घरों में से एक है, जिसकी कीमत 5000 करोड़ रुपये है.

इसमें तमाम आधुनिक सुविधाएं होने के अलवा स्वीमिंग पूल, हैलीपैड और जिम भी है.

जय अनमोल के पास कई लग्जरी और महंगी कारों का कलेक्शन है. डीएनए के मुताबिक उनके पास रोल्स रॉयल फैंटम और लैम्बॉर्गिनी गैलार्डो समेत अन्य रॉयल गाड़ियां हैं.

उनके पास अपने हेलिकॉप्टर्स भी हैं, जो वह पेशेवर कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story