करोड़ों की मालकिन हैं चारू, हर साल यहां से करती हैं मोटी कमाई
Kriyanshu Saraswat
Mar 04, 2024
राजनीति में आ सकती हैं चारू
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी इस लोकसभा चुनाव में राजनीति की राह पकड़ सकती हैं.
पेशे से फैशन डिजाइनर
अमेरिका से पढ़ाई करने वाली चारू पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने 2014 में जयंत के चुनाव में प्रचार किया था.
बागपत से ठोक सकती हैं ताल
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चारू राष्ट्रीय लोकदल की सबसे मजबूत सीट बागपत से चुनाव लड़ सकती हैं.
परिवार से तीसरी महिला
अगर चारू राजनीति में आती हैं तो जयंत के परिवार से राजनीति में आने वाली तीसरी महिला होंगी.
गायत्री देवी रहीं सांसद
1980 के चुनाव में चौधरी चरण सिंह की पत्नी गायत्री देवी 1980 में कैराना लोकसभा सीट से चुनाव जीती थीं.
बुआ भी रहीं विधायक
चौधरी अजीत सिंह की बहन और जयंत की बुआ सरोज भी छपरौली से विधायक रही थीं.
यहां किया है निवेश
चारू चौधरी ने कई पर्सनल फाइनेंस स्कीम में निवेश किया हुआ है. जयंत चौधरी और उनकी पत्नी ने बॉन्ड, शेयर्स और डिबेंचर्स में निवेश किया हुआ है.
निवेश का खुलासा
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जयंत की तरफ से दिये गए एफिडेविट में उनके निवेश को लेकर खुलासा हुआ था.
कुल 3.81 करोड़ का निवेश
एफिडेविट के अनुसार बॉन्ड, शेयर्स और डिबेंचर्स में चारू ने 1.92 करोड़ से ज्यादा निवेश किया है. दोनों पति-पत्नी का उस समय निवेश 3.81 करोड़ से ज्यादा का था.
3.15 करोड़ की संपत्ति
रिपोर्ट के अनुसार जयंत के पास 10.74 करोड़ रुपये और चारू के पास 3.15 करोड़ की संपत्ति है.