भारत किन-किन देशों को बेचता है बासमती चावल? पाकिस्तान भी नहीं है पीछे

Sudeep Kumar
Sep 15, 2024

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बासमती चावल पर लगे न्यूनतम निर्यात मूल्य हटा दिया है.

भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है. यही वजह है कि जब भारत ने बैन लगाया था कई देशों में चावल की कमी हो गई थी.

न्यूनतम निर्यात मूल्य लागू होने की वजह से किसान 950 डॉलर प्रति टन से कम कीमत पर चावल नहीं बेच सकते थे.

आइए जानते हैं कि भारत किन-किन देशों को बासमती चावल निर्यात करता है.

भारत और पाकिस्तान बासमती चावल का एकमात्र उत्पादक देश है. दोनों देश अपने-अपने प्रीमियम चावल को बढ़ावा देते हैं.

भारत ईरान, इराक, यमन, सऊदी अरब, यूएई और अमेरिका जैसे देशों को बासमती चावल निर्यात करता है.

वहीं, चावल निर्यात की बात की जाए तो विश्व चावल निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 40% से अधिक है.

पाकिस्तान दुनिया का चौथा सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है. दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः थाईलैंड और वियतनाम हैं.

VIEW ALL

Read Next Story