1 अप्रैल से LPG सिलेंडर पर मिलेगी 300 रुपये की छूट...
Shivani Sharma
Mar 29, 2024
1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है. ऐसे में कई बदलाव होने जा रहे हैं. आम जनता के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार की तरफ से उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये सस्ता गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है.
मिलती रहेगी 300 रुपये छूट
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की छूट मिलती रहेगी.
31 मार्च 2025 तक बढ़ी तारीख
सब्सिडी की ये छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए थी लेकिन हाल ही में सरकार ने इस राहत को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है.
एक साल में 12 सिलेंडर रिफिल मिलती है
उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 12 गैस सिलेंडर मिलते हैं. इसके तहत 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी का फायदा मिलेगा.
12,000 करोड़ होगा खर्च
इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का पैसा सीधे पात्र लाभार्थियों के खाते में भेजे जाते हैं. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार का कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा.
2016 में शुरू हुई थी योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में हुई थी. इस योजना के तहत 1 मार्च 2024 तक करीब 10.27 करोड़ लाभार्थी हैं.
8 मार्च को 100 रुपये की कटौती का हुआ ऐलान
8 मार्च को केंद्र सरकार ने महिला दिवस के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया था. सरकार के इस ऐलान के बाद गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती हुई.
दिल्ली में 803 रुपये है सिलेंडर का रेट
100 रुपये की कटौती होने के बाद में दिल्ली में गैस सिलेंडर का भाव 803 रुपये पर आ गया है.