वंदे भारत ट्रेन से कितनी होती है कमाई? रेलवे ने दिया यह जवाब
Kriyanshu Saraswat
Apr 18, 2024
शख्स ने आरटीआई से पूछा सवाल
रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से ट्रेनों से होने वाली आमदनी का अलग-अलग हिसाब नहीं रखा जाता. एक शख्स ने वंदे भारत ट्रेन की कमाई से जुड़ी जानकारी जाननी चाही.
2 साल में कितना रेवेन्यू मिला
एमपी के रहने वाले चंद्रशेखर गौड़ ने आरटीआई के जरिये जानकारी मांगी कि पिछले 2 साल में वंदे भारत ट्रेनों से कितना रेवेन्यू मिला है.
ट्रेन के हिसाब से रिकॉर्ड नहीं
रेल मंत्रालय ने आरटीआई से मांगे गए सवाल के जवाब में कहा, ट्रेन के हिसाब से राजस्व का रिकॉर्ड नहीं रखा जाता.
2019 में चली पहली वंदे भारत
सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को पहली बार 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.
102 वंदे भारत का संचालन
इस समय 102 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हो रहा है.
2 करोड़ लोगों यात्रा की
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वंदे भारत ट्रेन से यात्रा की है.
स्लीपर वर्जन होगा शुरू
आपको बता दें रेलवे की तरफ से वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वर्जन को अगस्त महीने से शुरू किया जा सकता है.
बेहद आरामदायक
इस ट्रेन के इंटीरियर देखने से लगता है कि इसके कोच में सफर करना बेहद आरामदायक है.
92 प्रतिशत सीट की बुकिंग
रेलवे की तरफ से पिछले साल एक आरटीआई के जवाब में कहा था कि वंदे भारत ट्रेनों में 92 प्रतिशत से ज्यादा सीट बुक रहती हैं.