Modi Government Scheme : केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं, जिसमें निवेशकों का पैसा डबल हो रहा है. पीपीएफ के अलावा और भी कुछ ऐसी स्कीमें हैं, जिसमें आपका पैसा दोगुना हो जाता है.
सरकारी स्कीमों में पैसा लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको फिक्स्ड रिटर्न मिलता है. इसके अलावा पैसे की गारंटी भी रहती है.
केंद्र सरकार की किसान विकास पत्र योजना में आपको इस समय 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. इसमें आपको मिनिमम 1000 रुपये का निवेश करना होता है. इसके अलावा अधिकतम आप कितना भी निवेश कर सकते हैं.
किसान विकास पत्र स्कीम में आपका पैसा 115 महीनों में डबल हो जाता है. यानी आपको इस स्कीम में 5 लाख का 10 लाख बनाने में करीब 9 साल 7 महीने का समय लगेगा.
इसके अलावा आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में भी पैसा लगाकर उसको डबल कर सकते हैं. पीपीएफ स्कीम में आपको ब्याज पर 7.1 फीसदी का फायदा मिल रहा है.
पीपीएफ स्कीम में आप लॉन्ग टर्म में मोटा फायदा पा सकते हैं. इस स्कीम में अगर आप रूल ऑफ 72 को फॉलो करते हैं तो आपका पैसा 10 सालों में डबल हो जाएगा.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेशकों को टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं. यानी आप इसमें निवेश करे रिटर्न के फायदे के साथ ही टैक्स भी बचा सकते हैं.
इस स्कीम में आप मिनिमम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख तक का निवेश कर सकते हैं. यह योजना 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए उपलब्ध है.
सुकन्या समृद्धि स्कीम में आपको 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. इस स्कीम में आप मिनिमम 250 रुपये का निवेश कर सकते हैं.
इसके अलावा आप मैक्सिमम 1.5 लाख का निवेश करसकते हैं. इस योजनें में 10 साल से कम उम्र की बेटियों का खाता खोला जा सकता है.