कंगाल पाकिस्तान के 'अंबानी', भारत के साथ है खास कनेक्शन
Bavita Jha
Apr 11, 2024
पाकिस्तान के 'अंबानी
पाकिस्तान के इस 'अंबानी' के बारे में हो सकता है कि आप नहीं जानते हैं, लेकिन अपने देश में इनकी धाक कम नहीं है.
पाकिस्तान के टॉप उद्योगपति
कर्ज में डूबा पाकिस्तान आटे-दाल के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन महाकंगाल पाकिस्तान में भी कुछ लोगों के पास काफी दौलत है. ऐसे ही अमीरों में शामिल हैं मियां मोहम्मद मंशा.
पाकिस्तान के मुकेश अंबानी
मियां मोहम्मद मंशा को पाकिस्तान का 'मुकेश अंबानी' कहा जाता है, हालांकि दौलत के मामले में वो अंबानी,अडानी, टाटा के सामने नहीं टिकते.
दूसरे सबसे अमीर
मौजूदा वक्त में वो पाकिस्तान में अरबपति शाहिद खान के बाद दूसरे सबसे अमीर पाकिस्तानी हैं
भारत से खास रिश्ता
मियां मोहम्मद मंशा का भारत से खास रिश्ता है. साल 1941 में उनका जन्म भारत में हुआ था, लेकिन विभाजन के दौरान के बाद उनका परिवार पाकिस्तान में बस गया.
कितनी है दौलत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंशा की कुल संपत्ति लगभग 5 अरब डॉलर है. ये आंकड़े देखकर समझ गए होंगे कि वो भारत के अरबपतियों के आसपास भी टिकते हैं.
क्या है कारोबार
मंशा का कारोबार निशात टेक्सटाइल्स मिल्स है, जो सूती कपड़ों का सबसे बड़ा निर्यातक है. कपड़े के अलावा उनकी कंपनी बिजली परियोजनाओं, सीमेंट, बीमा बैंकों के कारोबार में शामिल है.
दान देने में आगे
मंशा की गिनती पाकिस्तान के दानवीरों में होती है. उन्होंने पाकिस्तान बाढ़ राहत कोष में 69 लाख रुपये का दान दिया..वो समाजसेवा और परोपकार के काम से जुड़े हैं.
गाड़ियों के शौकीन
मिया मंशा को गाड़ियों का काफी शौक है. उनके कार कलेक्शन में , उनके पास मर्सिडीज, जगुआर, पार्श, बीएमडब्ल्यू और रेंज रोवर आदि शामिल है,