दौलत, शोहरत...अन‍िल या मुकेश अंबानी, ज्‍यादा पढ़ा हुआ कौन?

Kriyanshu Saraswat
Apr 20, 2024

116 ब‍िल‍ियन डॉलर की संपत्‍त‍ि

मुकेश अंबानी की ग‍िनती आज दुन‍ियाभर के टॉप 10 अरबपत‍ियों में होती है. फोर्ब्‍स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 116 ब‍िल‍ियन डॉलर है.

सेंट जेवियर्स कॉलेज

मुकेश अंबानी ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज और हिल ग्रेंज हाई स्कूल श‍िक्षा ग्रहण की.

यहां से क‍िया ग्रेजुएशन

मुकेश अंबानी ने मुंबई यून‍िवर्स‍िटी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन क‍िया है. इसके अलावा मुकेश अंबानी ने स्‍टेनफोर्ड यून‍िवर्स‍िटी से एमबीए क‍िया है.

अनिल अंबानी की एजुकेशन

अनिल अंबानी ने किशनचंद चेलाराम कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन में क‍िया है. इसके बाद अन‍िल अंबानी ने यून‍िवर्स‍िटी ऑफ पेंसिलवेनिया से एमबीए क‍िया है.

RIL के चेयरमैन

मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था. वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, एमडी हैं.

इन सेक्‍टर में कर रहे काम

रिलायंस इंडस्ट्रीज एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, र‍िटेल, टेलीकॉम, मीडिया और डिजिटल सर्व‍िस समेत अलग-अलग सेक्‍टर में कारोबार करती है.

छठे नंबर पर नेटवर्थ

अन‍िल अंबानी की ग‍िनती कभी दुन‍िया की सबसे अमीर शख्‍स‍ियतों में होती थी. उस समय नेटवर्थ के मामले में वह छठे नंबर पर थे.

VIEW ALL

Read Next Story