पीएम मोदी ने की शमी की तारीफ, दिल्ली के पास क्रिकेटर का यहां है फॉर्म हाउस
Kriyanshu Saraswat
Apr 20, 2024
शमी के खेल की तारीफ
पीएम मोदी ने अमरोहा (यूपी) के गजरौला में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की.
अर्जुन अवॉर्ड दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया है.
दिल्ली से 125 किमी दूर
लेकिन क्या आपको पता है संघर्षों के बीच पले-बढ़े मोहम्मद शमी दिल्ली से 125 किमी दूर अमरोहा में शानदार फॉर्म हाउस है.
50 बीघे में फैला हैं
उनका यह फॉर्म हाउस 150 बीघे में फैला हुआ है और यह अमरोहा के सहसपुर अलीनगर गांव में है.
25 करोड़ रुपये कीमत
फॉर्म हाउस की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है. मोहम्मद शमी गांव आने पर इस फॉर्म हाउस पर जमकर प्रैक्टिस करते हैं.
NH-24 के किनारे
फॉर्म हाउस का नाम 'हसीन' फॉर्म हाउस है. गांव NH-24 के किनारे होने के कारण फॉर्म हाउस की कनेक्टिविटी भी आसान है.
2015 में खरीदा फॉर्म हाउस
मोहम्मद शमी ने इस फॉर्म हाउस को 2015 में खरीदा था. इसकी रजिस्ट्री उन्होंने अपने नाम कराई थी और नाम पत्नी हसीन जहां के नाम पर रखा था.
प्रैक्टिस के लिए कई पिच
फॉर्म हाउस में प्रैक्टिस के लिए कई पिचें भी बनी हुई हैं. लॉकडाउन में सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार समेत कई खिलाड़ियों के यहां प्रैक्टिस करने की बात सामने आई थी.
लग्जरी बाइक और कारें
लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए फेमस मोहम्मद शमी के पास लग्जरी कारों और बाइक का कलेक्शन भी है.
क्वालिटी टाइम
मैदान से दूर रहने के दौरान मोहम्मद शमी अक्सर फॉर्म हाउस पर क्वालिटी टाइम बिताने के लिए आते हैं.