हजारों करोड़ की दौलत...फिर भी नारायण मूर्ति को 5 दिन तक भूखा क्यों रहना पड़ा
Kriyanshu Saraswat
Apr 05, 2024
कार्यक्रम में शेयर की घटना
इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति ने यूएन के एक कार्यक्रम के दौरान अपने साथ हुए एक घटना साझा की.
कई दिन बिना खाए रहे
50 साल पहले की कहानी शेयर करते हुए उन्होंने बताया, उस समय वह यूरोप में थे और कई दिन तक बिना कुछ खाए यात्रा की.
'मुझे भूख का अनुभव है'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नारायण मूर्ति ने कहा 'आपमें से ज्यादातर को भूख का अनुभव नहीं हुआ है. मुझे है.' प्रोग्राम में कई राजनयिक, अधिकारी और शिक्षाविद मौजूद थे.
संघर्ष के दिनों में 120 घंटे भूखा रहा
उन्होंने बताया, 50 साल पहले मैं यूरोप में लगातार 120 घंटे तक भूखा रहा था. उन्होंने बताया यह उनके संघर्ष के दिन थे.
हिचहाइकिंग के दौरान हुआ यह
उन्होंने बताया उस समय निश नामक जगह पर हिचहाइकिंग कर रहा था. हिचहाइकिंग टर्म लिफ्ट लेकर यात्रा करने के लिए यूज होती है.
पोते को गिफ्ट किये शेयर
पिछले दिनों नारायण मूर्ति अपने पोते एकाग्र को इंफोसिस के 243 करोड़ रुपये के शेयर गिफ्ट करने के कारण चर्चा में थे.
पत्नी राज्य सभा सांसद
उनकी पत्नी सुधा मूर्ति को पिछले दिनों राज्य सभा के लिए नॉमिनेट किया गया है.
हजारों करोड़ की संपत्ति
हमेशा सादगी भरा जीवन यापन करने वाले दोनों पति-पत्नी 36,690 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.