पिछले 15 साल में युवा उद्यमी देश में तेजी से बढ़े हैं. इनमें फ्लिपकार्ट, ओला और ओयो समेत कई कंपनियों के फाउंडर शामिल हैं.
Kriyanshu Saraswat
Feb 27, 2024
इसी में एक नाम कामथ ब्रदर्स का है. नितिन और निखिल ने मिलकर 2010 में देश के सबसे बड़े डिस्काउंट ब्रोकर प्लेटफार्म जीरोधा की शुरुआत की.
44 साल की उम्र में स्ट्रोक आने के कारण नितिन कामथ इन दिनों चर्चा में हैं. दोनों भाइयों की तरफ से शुरू किया गया स्टार्टअप आज 30,000 करोड़ की कंपनी बन गया है.
नितिन कामथ ने शुरुआत में चवन्नी शेयरों में खूब पैसा लगाया. 2001-2002 में आई मंदी में उन्हें नुकसान उठाना पड़ा.
नुकसान होने के बाद भी नितिन कामथ ने अपनी ट्रेडिंग को जारी रखा. खर्चे पूरे करने के लिए उन्होंने नाइट शिफ्ट में एक कॉल सेंटर में 15000 रुपये महीने की नौकरी की.
पिछले साल नितिन कामथ ने अपने इंस्टाग्राम पर ससुर शिवाजी पाटिल के बारे में जानकारी दी थी. वह भारतीय सेना में थे.
उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्होंने हाथ की उंगलियां गंवाने के बाद रिटायरमेंट ले लिया.
उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि पापा (ससुर जी) ने शहर में एक छोटी किराने की दुकान शुरू की. वह 70 साल की उम्र में भी काम में जुटे हुए हैं.