सेल्स मैनेजर से शुरू किया करियर, कितनी है राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ?
Feb 28, 2024
तीन दिन तक चलेगा प्रोग्राम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 1 मार्च से 3 मार्च तक प्री-वेडिंग सेरेमनी है. जामनगर में होने वाले इस प्रोग्राम में देश-दुनिया की तमाम हस्तियां शामिल हो रही हैं.
2022 में हुआ रोका
दोनों को 29 दिसंबर 2022 को राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में पारंपरिक रूप से रोका हुआ था. शादी 12 जुलाई 2024 को मुंबई में होनी तय है.
कच्छ के रहने वाले
राधिका मर्चेंट कारोबारी वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. उनका परिवार गुजरात के कच्छ का रहने वाला है.
भरतनाट्यम की जानकार
राधिका ने श्री निभआ आर्ट्स के गुरु भावना ठाकर से भरतनाट्यम सीखा है. उनकी पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से हुई है.
न्यूयॉर्क में की पढ़ाई
वीरेन मर्चेंट की इकलौटी बेटी राधिका ने पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन करने के लिए न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था.
डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के इंस्टाग्राम भी डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत में एक रियलएस्टेट कंपनी में बतौर जूनियर सेल्स मैनेजर काम किया.
8 से 10 करोड़ की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राधिका की नेटवर्थ 8 से 10 करोड़ रुपये है. वह अभी अपने फैमिली बिजनेस में सपोर्ट कर रही हैं. उनके पिता की नेटवर्थ 755 करोड़ रुपये है.
फैमिली बिजनेस देखती हैं राधिका
रियलएस्टेट कंपनी में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम करने वाली राधिका बाद में फैमिली बिजनेस में जुड़ गईं. फिलहाल वह Encore Healthcare की डायरेक्टर हैं.
अनंत की क्या जिम्मेदारी?
मुकेश अंबानी तीनों बच्चों को अलग-अलग कंपनियों की जिम्मेदारी दे चुके हैं. अनंत को ऑयल रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स बिजनेस की जिम्मेदारी दी गई है.