घर - घर जाकर मैगजीन बेची, आज ₹4100 करोड़ की कंपनी की मालकिन
Bavita Jha
Feb 28, 2024
कौन हैं विनीता सिंह
शार्क टैंक इंडिया शो की जज विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ हैं. आज की सक्सेसफुल बिजनेस वुमन विनीता ने कई फेलियर देखें हैं.
गुजरात से दिल्ली का सफर
विनीता का पूरा परिवार गुजरात के आनंण से काम के लिए दिल्ली पहुंचा था. माता-पिता की एकलौती बेटी विनीता पढ़ाई में अव्वल थी. IIT, IIM से डिग्री हासिल की.
1 करोड़ की नौकरी ठुकराई
विनीता ने पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी हासिल कर ली. वो सिर्फ 23 साल की थी, तभी उन्हें मल्टीनेशनल कंपनी में एक करोड़ रुपये का प्लेसमेंट मिल गया था.
10 हजार की सैलरी में किया काम
विनीता कुछ अलग करना चाहती थी. उन्होंने मुंबई का रूख किया और वहां डेटा ऑपरेटर का बिजनेस शुरू किया. सिर्फ 10000 रुपये में वो कंपनियों को डेटा उपलब्ध करवाती थी.
साल 2007 में बिजनेस करियर की शुरुआत
साल 2007 में उन्होंने अपना पहला स्टार्टअप Quetzal शुरू किया. ये कुछ खास नहीं कर पाया. उन्होंने हार नहीं मानी.
4100 करोड़ की कंपनी
कई बार फेल होने के बाद आज विनीता की कंपनी शुगर 4100 करोड़ की हो चुकी है.
300 करोड़ की मालकिन
विनीता का नेटवर्थ आज 300 करोड़ को पार कर गया है. उनका ब्रांड लैक्मे, लोरियल और मैक कॉस्मेटिक्स जैसे ग्लोबल ब्रांड पर भारी पड़ रहा है.
शार्क टैंक में जलवा
विनीता शार्क टैंक इंडिया शो में जज के तौर पर शामिल हुई है. वो शो के तीनों सीजन में नजर आई है. स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योर को बिजनेस का गुर सिखाने में वो पीछे नहीं हटती