मर्सिडीज, 1 KG सोना, फ्लैट और प्लॉट; रामायण के 'राम' के पास कितनी प्रॉपर्टी
Kriyanshu Saraswat
Apr 03, 2024
14 लाख से ज्यादा के कर्जदार
मेरठ लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले भाजपा उम्मीदवार अरुण चंद्र प्रकाश गोविल मर्सिडीज कार के मालिक और करोड़पति होने के साथ ही 14 लाख रुपये से ज्यादा के कर्जदार भी हैं.
मेरठ से चुनाव लड़ रहे
'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए अभिनेता अरुण गोविल मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके और उनकी पत्नी के पास कोई असलहा नहीं है, लेकिन वह मर्सिडीज के मालिक हैं.
मुंबई में दो फ्लैट
हलफनामे में बताया कि अचल संपत्ति में पुणे का एक प्लाट और मुंबई के अंधेरी-वेस्ट में अमरनाथ टावर्स के दो फ्लैट (संख्या 305-306) शामिल हैं. वहीं पर वह रहते हैं.
8 लाख नकद
हलफनामे के अनुसार उनके पास 375000 रुपये नकद, पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास 4,07,500 रुपये हैं. अरुण गोविल के अकाउंट में 1,03,49,071 जबकि पत्नी के खाते में 80,43,149 रुपये हैं.
कंपनियों के शेयर
उनके पास 2,82,18,828 रुपये के अलग-अलग कंपनियों के शेयर हैं. उन्होंने एक्सिस बैंक से 14,64,028 रुपये का कार लोन भी ले रखा है.
मर्सिडीज कार
अरुण गोविल की मर्सिडीज कार (2022) का मूल्य 62,99,000 रुपये है. उनके पास 220 ग्राम सोना और पत्नी के पास 600 ग्राम सोना है.
कितनी संपत्ति
गोविल की कुल चल संपत्ति 3 करोड़ 19 लाख 75 हजार रुपये है. पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास 2 करोड़ 76 लाख 65 हजार रुपये की चल संपत्ति है.
छह करोड़ की संपत्ति
उनकी कुल अचल संपत्ति 5 करोड़ 67 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है. उनकी पत्नी के नाम दो करोड़ 80 लाख 9 हजार रुपये की अचल संपत्ति है.
बीएससी पास की
हलफनामे के अनुसार गोविल ने 1972 में आगरा यूनिवर्सिटी से बीएससी की परीक्षा पास की है. उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा भरा.